<

IND vs BAN : इस बालर को पिच से नहीं मिल रही थी सफलता … बॉलर ने चली ये खतनाक चाल, झटक लिए 4 विकेट

नई दिल्ली IND vs BAN : बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रन पर समेटने में जसप्रीत बुमराह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन, बुमराह ने अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से बांग्लादेश के 4 विकेट लिए। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पिच से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली, फिर भी उन्होंने लगातार विकेट चटकाने में सफलता प्राप्त की। खेल के अंत में बुमराह ने बताया कि पिच से मदद न मिलने पर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनाई गई रणनीति का उपयोग किया, जो अंततः सफल रही।

जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की पहली पारी में 50 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि पिच से कोई सहायता नहीं मिल रही थी। दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक बुमराह ने कहा, ‘मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। जब मैं लेंथ पर गेंदबाजी कर रहा था, तो उससे कोई लाभ नहीं हो रहा था। इसके अलावा, गेंद रिवर्स भी नहीं हो रही थी।’

 

जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किये 

अब तक खेले गए सभी टेस्ट मैचों में एक दिन में सबसे अधिक 15 विकेट गिरे थे। लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड टूट गया है। यह घटना 1979 में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए टेस्ट के तीसरे दिन हुई थी, जब इतने विकेट गिरे थे। इस दौरान बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 400 विकेट भी पूरे कर लिए, जिससे वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए।

बुमराह ने कहा, “मुझे कुछ नया करने की आवश्यकता थी। जब विकेट से सहायता नहीं मिल रही हो, तो एक गेंदबाज के रूप में आपको कुछ प्रयोग करने पड़ते हैं। इसलिए मैंने उन रणनीतियों को अपनाया जो मैं घरेलू क्रिकेट में खेलते समय उपयोग करता था। आज यह रणनीति सफल रही और इस प्रयोग ने मुझे सहायता प्रदान की।”

error: Content is protected !!