<

दलीप ट्रॉफी: ईशान -तिलक वर्मा के शतक, इन बॉलर ने चटकाये 5 विकेट, दलीप ट्रॉफी में MI के सितारों का जलवा कायम रहा

दलीप ट्रॉफी के 2 राउंड के मुकाबले पूरे जोरों पर है और इस मुकाबले में 2 टीमों ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है | एक तरफ इंडिया D  के खिलाफ इंडिया A एक मजबूत स्थिति में है तो दूसरी ओर इंडिया B के खिलाफ इंडिया C ने जोरदार प्रदर्शन दिखाया है | इन दोनों टीमों के इस प्रदर्शन में कुछ खिलाड़ियों ने अभी तक अपना कमाल दिखाया है और संयोग से इन खिलाड़ियों के बीच एक कनेक्शन है- MI | आईपीएल की दिग्गज फ्रेंचाइजी मुंबई का हिस्सा ईशान किशन, तिलक वर्मा और अंशुल कम्बोज ने अपने-अपने मोर्चे पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है |

अनंतपुर में खेले जा रहे, दलीप ट्रॉफी के इन मुकाबलों के तीसरे दिन इंडिया A  ने अपनी दूसरी पारी 380 रन पर घोषित करते हुए इंडिया D के सामने जीत के लिए 488 रन का लक्ष्य रखा | इंडिया A की इस मजबूत पारी में तिलक वर्मा का खास योगदान रहा, जिन्होंने एक बेहतरीन शतक जमाया | वहीं दूसरे मुकाबले में इंडिया C ने अपनी पहली पारी में कुल 525 रन बनाए, जिसमें ईशान किशन का शतक शामिल था | इसके बाद इंडिया C के ही मीडियम पेसर अंशुल कम्बोज ने हैरतअंगेज गेंदबाजी करते हुए इंडिया B के शुरुआती 5 विकेट चटका दिए|

ईशान के बाद अंशुल ने मचाया धमाल

मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने वाले ईशान किशन ने तो मैच के पहले दिन ही इंडिया C के लिए बेहतरीन शतक जमाया था | पिछले साल टीम इंडिया से ब्रेक लेने के बाद उनका ये पहला फर्स्ट क्लास मैच था और उन्होंने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी |  इसके दो दिन बाद यानि शनिवार 14 सितंबर को उनकी ही टीम में मौजूद तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज का कहर बरपा |

मुंबई इंडियंस में भले ही अंशुल को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन हरियाणा से आने वाले इस पेसर ने इंडिया B की मजबूत बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया | उन्होंने टीम के शुरुआती पांचों विकेट अपने नाम किए | आउट होने वाले बल्लेबाज थे- नारायण जगदीशन, मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी | ये सभी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के बडे़ नाम हैं और इसमें सिर्फ जगदीशन ही अर्धशतक लगा सके जबकि बाकी सब सस्ते में निपट गए |

तिलक वर्मा ने खेली जोरदार पारी

उधर अनंतपुर में ही दूसरे मुकाबले में तिलक वर्मा का जलवा देखने को मिला | पहली पारी में तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर सके लेकिन शनिवार को दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन शतक जमा दिया | बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 193 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे | ये उनका 5वां फर्स्ट क्लास शतक था |  इस दौरान उन्होंने प्रथम सिंह और शाश्वत रावत के साथ शतकीय साझेदारी की | तिलक वर्मा अंत तक आउट नहीं हुए और उन्होंने टीम को 380 के स्कोर तक पहुंचाया, जहां इंडिया A ने पारी घोषित कर दी |

error: Content is protected !!