भारतीय टीम और बांग्लादेश के 2 मैचो की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है क्विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर बल्ले से रन बनाने मे नाकाम साबित हुए . भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान विकेट के पीछे पंत ने फुर्ती की तस्वीर दिखाई पड़ी. जब बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो का विकेट के पीछे कैच लपकर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था . मैच के दौरान , सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग करते हुए उनकी एक तस्वीर जो अब तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर फैंस तरह-तरह की मत दे रहे हैं.
Rishabh Pant के मैच के दौरान दिखने लगे, प्राइवेट पार्ट
दरअसल, यह घटना जब भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल रहे थे तब घटी थी. जब भारतीय टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की विकेट के पीछे की एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्राइवेट पार्ट नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह घटना लाइव मैच के दौरान जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेटकीपिंग कर रहे थे तब उनकी ये तस्वीर कैमरे में सीधे कैद हो गई, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर शेयर पर शेयर कर खूब मज़ाक उड़ा रहे हैं
Rishabh panty 🥰 #RishabhPant #kuldeepyadav pic.twitter.com/4vpDwvmVl9
— DHANUSH (@dh4nush_) December 15, 2022
PantY 👽#RishabhPant . pic.twitter.com/2AdEoDcMMb
— RISHABH PANT(Vipul Arya) (@Rishabh63001732) December 15, 2022
Rishabh panty 🥰 #RishabhPant #kuldeepyadav pic.twitter.com/WgvGElJntL
— Pintu Yadav (@pintuabd18) December 15, 2022
46 रन की आक्रमक पारी खेलकर आउट हुए पंत
बता दें कि आपको भारतीय टीम की तरफ से पहले टेस्ट में मैच मे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ 46 रन की पारी खेली हो, लेकिन उनकी इस पारी ने क्रिकेट ब्रज में कई भारतीय दिग्गजों खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि पंत T20 और वनडे में कमाल नहीं कर पाए लेकिन टेस्ट में उनका जलवा बरकरार रहा उन्होंने 29 गेंदों में 46 रन की धमाकेदार पारी ऋषभ पंत के आक्रमक रवैये को प्रदर्शित करती है. वहीं, अभी भारतीय टीम की दूसरी पारी की बल्लेबाजी करना अभी बाकी है. ऐसे मे देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि पंत किस प्रकार के आक्रमक रवैये के साथ खेलते हैं या नहीं?