Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानी 5 जनवरी को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसको श्रीलंकाई टीम ने 16 रनों से जीत कर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है हालांकि भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और शिवम मावी ने अंतिम ओवर तक लड़ाई की अपनी टीम जीत नहीं दिला पाए. जबकि 18 गेंदों पर भारत को 50 रनों की जरूरत थी तो तभी कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ड्रेसिंग रूम से वाशिंग्टन सुंदर से कुछ संदेश भिजवाया. जिसके बाद शिवम मावी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कूटना शुरू कर दिया. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है.
Hardik Pandya के गुरु मंत्र शिवम मावी के आया काम
Samjhaya ja rha h pic.twitter.com/kAXeb7TC1P
— faiziqbal (@MohdFai45667990) January 5, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज़ त गेंदबाज़ शिवम मावी ने शुरुआत में आकर कुछ गेंदों को खराब किया और वह बल्ले मे गेंद को कनेक्ट करना चाह रहे थे. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए लेकिन जब 18 गेंदों में भारत को 50 रनों की जरूरत थी तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मावी और अक्षर के लिए एक खास संदेश मैदान में भेजा.
जिसके बाद शिवम मावी ने अगले ही ओवर में जमकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी . उन्होंने दिलशान मधुशंका के ओवर में चौकों-छक्कों की बौछार कर दिया . वहीं अब हार्दिक के इस संदेश भेजने वाली वीडियो खूब वायरल हो रही है.
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
श्रीलंका टीम ने दूसरे T-20. मैच मे पहले बल्लेबाज़ी करते निर्धारित 20 ओवर में 207 रनों बनाए तो और भारत को 207 रन का लक्ष्य दिया जिसमें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने अंत में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए महज 22 गेंदों की मदद से 254.55 के त स्ट्राइक रेट से 56 रन तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान शनाका के बल्ले से 2 चौके और 6 खतरनाक छक्के देखने को मिले. इसके अलावा कुसल मेंडिस 52 रनों की शानदार पारी खेली, पाथुम निसांका 33 रन बनाए. वहीं चरिथ असालंका ने भी 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
इस जवाब में टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई. जिसमें सूर्यकुमार यादव (51) और अक्षर पटेल (65) ने अर्धशतक ठोंककर अहम भूमिका निभाई . वहीं युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने भी 26 रनों की आतिश पारी खेली . हालांकि उनकी यह पारी भारत को जीत नहीं दिला पाई