<

‘उन्होंने कहा था जीतेंगे’…,रिंकू सिंह को इस खिलाड़ी ने दिया था मैच जिताने का गुरु मंत्र, प्लेयर ऑफ़ द मैच बन खोला तूफानी छक्कों का राज

आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT vs KKR)के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहां केकेआर ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया, KKR को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका रिंकू सिंह (Rinku Singh) का रहा , जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया, आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?

प्लेयर ऑफ़ द मैच बन क्या बोले रिंकू सिंह ?

दरअसल, गुजरत टाइटन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले करने का निर्णय लिया था। और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। इस जवाब में KKR ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बनाए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) तूफानी बल्लेबाज़ी के आगे ये स्कोर छोटा साबित हुआ ।

मैच प्रेजेंटेशन के वक़्त उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास था कि वो मुकाबला जिता सकते हैं। ये विश्वास उन्हें खुद कप्तान ने दिलाया। साथ ही उन्हें उमेश यादव से भी अच्छी टिकनिक दी।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा,

”मुझे विश्वास नहीं था कि मैं मैच को जिता सकता हूँ। नितीश भाई ने मुझसे कहा था कि विस्वास रखो और अंत तक बल्लेबाज़ी करो, फिर देखते हैं का रिज़ल्ट निकट कर आता ।”

उमेश यादव ने जब उन्हें सिंगल दिया तो इसपर उन्होंने कहा,

”मैं केवल छक्के मारने का प्रयास कर रहा था। लेकिन उमेश भाई मुझसे कहा कि अधिक मत सोचो और केवल गेंद खेलो, इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था। मुझे पूरा विश्वास था और अंत में मैच जीत जायेगे।

रिंकू सिंह ने जड़े कुल 6 छक्के

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) जब क्रीज पर आए थे, तब कोलकाता के जीत की उम्मीद छोड़ चुकी थी ।लेकिन 19 वेँ ओवर में उन्होंने पहला छक्का ठोका । लेकिन उसके बाद 20 वें यश दयाल को लगातार 5 छक्के ठोंककर टीम जीत दिलाई । उन्होंने मुकाबले में नाबाद 48 रन तूफानी पारी खेली । यही वज़ह रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

error: Content is protected !!