<

IND vs NZ :सूर्य कुमार की तूफानी शतकिय पारी की बदौलत से , टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से रौंदा..

IND vs NZ :आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल के मैदान पर खेला गया था है । कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के का न्यौता दिया , हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत उतनी खास नहीं हुई, बता दे इस मुकाबले एक बार फिर रिषभ फ्लॉप साबित हुए, उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों मे 13 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद ईशान और सूर्य कुमार ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, ईशान 31 गेंदों में 36 रन बनाकर लोकिफर्ग्यूसन के गेंद पर साउदी के हाथो कैच थमा बैठे, लेफ्टिनेंट बल्लेबाज ईशान और सूर्य कुमार ने को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ईशान 31 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन पधार दिए

सूर्य कुमार ने 49 गेंदों में खेली तूफानी शतकिय पारी खेली 

बता दे, इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की है, जिससे उन्होंने अपने भारतीय फैंस और क्रिकेटर का दिल जीत लिया है. बता दे, सूर्या कुमार ने अपना शानदार फॉर्म लगातर जारी रखते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में एक तूफानी शतक जड़ दिया है. उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ा, सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 111 रन की विस्फोट पारी खेली. उन्होंने इस  शानदार पारी के दौरान 7 छक्के और 11 चौके लगाए. उनकी इस तूफानी की बदौलत से भारतीय टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के गंवाये 191 रन का विशाल स्कोर कीवी के सामने खड़ा कर दिया है .

टीम इंडिया के खिलाफ विलियमसन का शानदार अर्धशतक

कीवी टीम 192 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब ग्राउंड उतरी तो इस मैच (NZ vs IND) में न्यूजीलैंड टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज फुसफुस तरह आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिन एलन 0 रन जबकि कॉनवे 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इन दोनों के आउट हो जाने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की पारी आगे बढ़ाया और अर्धशतक जमाया। उन्होंने 52 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के बदौलत से 61 रन बनाए। विलियमसन के आलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय टीम के आगे टिक नहीं पाया ।और टीम इंडिया ने यह मैच 65 रन जीता

 

error: Content is protected !!