<

IND vs NZ: “ये तो किंग विराट का भी बाप निकला”, शुभमन गिल ने ठोंका दोहरा शतक, उड़ाई कीवी गेंदबाजों की धज्जियां, देखें फैंस का रिएक्शन्स

IND VS NZ :भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 मैचो की रोमांचक सिरीज का पहला मुकाबला बुधवार कप यानी कि 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जा रहा है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी असरदार साबित हुआ

टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत शानदार की, एक बार फिर दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आए ।

Shubman Gill ने अपने ODI में जड़ा पहले दोहरा शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों खिलाड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर बेहतरीन अंदाज में टीम के लिए पारी का आगाज किया। जहां रोहित शर्मा महज 34 रन की पारी खेल आउट हुए, वहीं शुभमन एक छोर पर रहकर मोर्चा संभाते हुए नजर आए। उन्होंने भारत के लिए आतिशी दोहरी शतकीय पारी खेली।

ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक रहा। जबकि इससे पहले उन्होंने 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी। वहीं, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 145 गेंदों पर 200 रन बनाए। गिल के बल्ले से दोहरी शतकीय पारी देख फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते दिखे।

Shubman Gill का दोहरा शतक देख खुशी से झूम उठे फैंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टीम

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड की टीम

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

error: Content is protected !!