<

IND vs SL: विराट-शुभमन की आँधी में उड़ी श्रीलंका, उसके बाद सिराज की रफ्तार ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ो उड़ाये होश, भारत ने 317 रनों से जीतकर श्रीलंका का किया काम तमाम

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी जोकि काफी किफायदेमन्द भी साबित हुआ।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन महा स्कोर श्रीलंका के सामने खड़ा किया है. इस मुकाबले में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल की रही. हालाकि दोनों ही खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा. और कप्तान रोहित शर्मा ने भी 42 रन की अहम पारी खेली है

Shubman Gill ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा दूसरा ODI शतक

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) तूफानी पारी खेलते नजर आए उन्होंने तीसरे और आखिरी 97 गेंदों की मदद से 116 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 14 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। हालांकि शुभमन गिल ने पहले मुकाबले में उन्होंने बेह्तरीन 70 की आतिश पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे मुकाबले में वह एक बेह्तरीन शुरुआत के बाद दुर्भाग्यवश आउट हो गए। थे लेकिन आखिरी मुकाबले उनका जलवा बरकरार रहा। और अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं. उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

Virat Kohli ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जड़ा अपना 74वां शतक

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले एक बार फिर नाबाद शतक ठोंककर मचाई तबाही, हालांकि यह उनके करियर का 74वां शतक है. वहीं इस सिरीज का लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने महज 110 गेंदों का सामना करते हुए 150.91 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 166 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले.

मोहम्मद सिराज के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने

आपको बता दें कि, 390 रन का महपहाड़ का पीछा करने के लिए मैदान पर जैसे ही उतरी वह ताश के पत्ते की तरह बिखर गई श्रीलंका का एक भी बल्लेबाज क्रिच पर टिक नहीं पाये, और वहीं मोहम्मद सिरीज ने 4 विकेट अपने नाम किय तो वहीं स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 2 – 2 विकेट लिय और अंत में श्रीलंका की पूरी टीम 73 रन पर आलाॅउट हो गई और अंत यह मुकाबला भारत ने 317 रन जीत लिया और इस जीत के साथ- साथ सिरीज भी अपने नाम किया

error: Content is protected !!