IPL 2023 के 16वें सीजन का रोमांस बढ़ता ही जा रहा है हैं. वहीं रविवार आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेला गया जहां इस मुकाबले मुंबई इंडियनस टॉप आडर के धुरंधर बल्लेबाज रोहित-सूर्या जैसे बल्लेबाज फेल हो गये।
लेकिन मुंबई टीम के महज 20 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विराट कोहली की RCB के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की, मुंबई की ओर से पांचवें नबंर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने नाबाद 84 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली. इस बीच उनके माता-पिता स्टेडियम में भी मौजूद रहे. उनके माता-पिता का भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
Tilak Verma की धमाकेदार पारी देख भावुक हुए माता-पिता
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (MI Vs RCB) के बीच मुक़ाबले में हर ओर तिलक वर्मा (Tilak Verma) काफी चर्चा हो रही है. इस बल्लेबाज ने ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से वहां मौजूद सभी फैंस का दिल जीत लिया.
Happiness says it all!
Tilak’s family loud and proud ????#OneFamily #RCBvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @TilakV9 pic.twitter.com/CquP5RtpP5
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2023
जहां एक ओर MI के विकेट गिरते जा रहे थे. वहीं तिलक MI की लोहे की ढाल बनकर क्रीज पर आँख जामाये रहे . उन्होंने ना अपना विकेट गंवाया, बल्कि तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 171 रनों तक पहुंचाया.
माता-पिता ने तालियाँ बजाकर बेटे का बढ़ाया हौसला
तिलक वर्मा ने मुंबई इडियंस के एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने नाबाद रहते हुए 46 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के देखने को मिला, उनकी इस पारी के दौरान माता-पिता मैदान मौजूद रहे.
उन्होंने अपने बेटे की शानदार बल्लेबाजी को जमकर आंनद उठाये . तिलक के हर एक शाॅट उनके माता-पिता अपने बेटे को तालियों से हौसले को जाहिर कर रहे थे. अपने बेटे को इस तरह खेलते देख उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया था