<

VIDEO: चेहरे पर मुस्कान, तिरंगे को चूम देखा आसमान.. शतक ठोकने के बाद सूर्यकुमार यादव का दिल जीत लेने वाला सेलिब्रेशन हुआ वायरल

Suryakumar Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की रोमांचक सिरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानि 7 जनवरी राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच पर सीरीज का परिणाम भी निर्भर करता है. निर्णायक मुकाबले में टीम के लिए मिस्टर 360° कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में 219.61 स्ट्राइक रेट्स से बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी शतक जड़ा और क्यों उन्हें भारत का मिस्टर टी20 क्यों कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अपने टी20 कैरियर मे लगातर तीसरा शतक लगाया है हालांकि सूर्या ने इस शतक लगाने के बाद बेह्तरीन तरीके से सेलिब्रेट किया सूर्या के शतक के बाद पूरा स्टेडियम सूर्यकुमार के नाम से गूंज उठा था.

हवा में लहराया बल्ला, अक्षर को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल

दर-असल सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उस समय आये जब टीम एक मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. और भारत 6ओवर में 53 रन बना चुके थे उसके बाद सूर्या का तूफान आया सूर्या ने एक छोर से सँभालते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बेह्तरीन फॉर्म में नजर आये. सूर्यकुमार ने हर ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाते हुए रन गति को बेह्तरीन तरीके से बनाए रखा

सूर्या – गिल ने तीसरे विकेट के लिए महज 53 गेंदों में 111 बेह्तरीन साझेदारी की और अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल के साथ 20 गेंदों पर 40 रनों की बेह्तरीन साझेदारी की. इस विस्फोटक पारी में सूर्यकुमार ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटते हुए 51 गेंदों में 112 रन विस्फोटक पारी खेली. इस पारी उनके बल्ले से 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिला. शतक लगाने के बाद सूर्या ने हवा में बल्ला उठा कर वहां मौजूद सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया और अक्षर पटेल को गले लगाकर अपना सेलिब्रेट किया साथ में उन्होंने आसमान की ओर देख शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा सूर्या के चेहरे वों खिलखिलाती हुई मुस्कान नजर आई वहीं, उन्होंने हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमा.

Suryakumar Yadav के शतक के जश्न का वायरल वीडियो

 

error: Content is protected !!