एडिलेड के मैदान पर भारत और बंग्लादेश के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है, टीम इंडिया ने टॉस हार कर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया, टीम इंडिया की तरफ से केहल राहुल और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे, हालांकि शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी रोहित शर्मा हसन महमूद की तीखी बाउंसर पर आउट होकर पवेलियन को चले गए, उसके बाद विराट कोहली और केहल राहुल ने पारी को संभाला, केहल राहुल अपनी अपनी फार्म से वापसी करते हुए, 32 गेंदों मे 50 रन की बेहतरीन पारी खेली, शाकिब की अगली ही गेंद पर मुस्तफ़िज़ूर रहमान के हाथो कैच थमा बैठे वहीं दूसरी तरफ विराट
कोहली ने एतिहासिक पारी खेलीं, उन्होंने केवल 44 गेंदों मे 64 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके, 1 छक्का भी शामिल था
टी20 विश्वकप में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था, वह केवल श्रीलंका के पूर्व बल्ले बाज महेला जयवर्धने के नाम था। उन्होंने 31 मैच की 31 परियों मे 39 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे। इस दौरान श्रीलंकाई दिग्गज ने 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाए थे। लेकिन इस लिस्ट में अब विराट कोहली पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्रथम बल्लेबाज बन गए। आज से पहले तक विराट ने 24 मैच की 22 पारियों में 83.41 की औसत और 131.71 के स्ट्राइक रेट से 1001 रन बनाए थे। इसी के दौरान कोहली ने अपनी 12 हाफ सेंचुरी लगाई