<

BBL: रॉस विटेले ने आंद्रे रसेल की गेंद पर लगाई ऐसी गगनचुम्बी छक्का, गेंद स्टेडियम के बाहर बाल – बाल जाकर गिरा, देखे वीडियो

जहां एक तरफ टेस्ट क्रिकेट में लाज़वाब रोमांच मुकाबले देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टी 20 में क्रिकेट का तहलका नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में मे खेली जा रही बिग बैश लीग में कुछ ऐसा ही अदभुत नजारा देखने को मिला बता दे आपको, रेनेगेड्स ओर ब्रिस्बेन हीट्स के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में रॉस विटेले ने ऐसा खतरनाक छक्का जड़ा कि गेंद स्टेडियम से बाहर बाल – बाल जाकर गिरा

राॅस ने स्टेडियम पार ठोका खतरनाक छक्का

ये अदभुत नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला जब आंद्रे रसेल 18वों ओवर करने आए थे । तब उस समय हीट को 13 गेंदों में 44 रन की जरूरत थी । जैसे ही आंद्रे रसेल ने इस ओवर की अंतिम गेंद फेंकी , स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज विटेले ने पैरों के नीचे बॉल को उठाया और डीप कवर पॉइंट की तरफ से उड़ाकर ऐसा खतरनाक छक्का ठोका कि गेंद काफी देर तक हवा मे रुकी रही फिर स्टेडियम पार जाकर गिरी और आंद्रे रसेल के उडांए होश । रॉस ने 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 28 रन ठोके । हालांकि रॉस अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए । 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब रॉस की टीम मैदान पर उतरी वह 20 ओवर में 144 रन ही बना पाई और 22 रन से यह मुकाबला हार गई। रसेल ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए ।

कप्तान निक मेडिंसन खेली तूफानी पारी

रेनेगेड्स की टीम के इस मैच के हीरो कप्तान निक मेडिंसन रहे। उन्होंने 49 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन की तूफानी खेली । वहीं आंद्रे रसेल ने मात्र 28 गेंदों की मदद 3 छक्के ठोंककर 35 रन ठोके। वहीं हीट की टीम तरफ से कप्तान जिमी पीयरसन ने 30 गेंदों में दो चौके-दो छक्के की मदद से 45 रन की शानदार पारी खेली । कॉलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। हालांकि ये नाकाफी रहे और वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। रेनेगेड्स की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अकील हुसैन ने की उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए ।

error: Content is protected !!