<

दुश्मनी में बदली दोस्ती, हार्दिक पांड्या से कप्तानी छीनने की तैयारी में हैं शुभमन गिल, खुद गुजरात टाइटंस ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के के सबसे युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको अपनी आकर्षित कर लिया है. कुछ महिनों से वह बेह्तरीन फॉर्म में चल रहे है. गिल लगातार रनों की बौछार करते जा रहे हैं से हाल ही में यूजीलैंड के विरुद्ध पहले वनडे मुकाबले में 149 गेंद में 208 रन बनाकर इतिहास रच दिया

आपको बता दें कि गिल चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम के लिए खेलते है. जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हैं. गिल को इस टीम का भविष्य का कप्तान बताते हुए डायरेक्टर विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने बड़ा बयान दिया है.

Shubman Gill को लेकर गुजरात टाइटंस डायरेक्टर दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है है. जिसका भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसके लिए सभी टीमें तैयारी जुट गई है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 31 मार्च को चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले GT के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खूब तारीफ करते हुए कहा,

“शुभमन गिल के पास बल्लेबाज़ी के साथ-साथ कप्तानी की क्षमता है. उनके पास कप्तानी वाला दिमाग भी है. वह हर परिस्थिति को सही तरीके से निभाना जानते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि किसी भी खिलाड़ी के नाम के आगे कप्तान का टैग लगा हो.” शुभमन ने GT के लिए पिछले साल से खेल रहे हैं , जो एक क्रिकेटर को खेल के प्रति बुलंदियों तक पहुंचाता है”

गिल भविष्य में बन सकते हैं GT के कप्तान

GT टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी शानदार प्रदर्शन के दम पर GT को पहला खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . पिछले सीजन में गिल कुल 16 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 483 रन बनाए थे. इस बीच 4 अर्धशतक लगाये थे

शुभमन गिल इस वक़्त 23 साल के हैं यदि वह GT टीम में बने रहते हैं तो उन्हें भविष्य में GT का कप्तान बना दिया जायेगा है. क्योंकि गिल के बहुत समय है जो हार्दिक पांड्या के कप्तानी छोड़ने पर दूसरे प्रबल दावेदार बन सकते हैं.

error: Content is protected !!