<

Ind vs Aus : आपने 2 गेंद खेल कर क्रेडिट ले लिया, जब पत्रकार ने पूछा दिनेश कार्तिक से यह सवाल, कार्तिक दिल जीत ते हुए बोले “असली हीरो तो वही है।

IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे t20 मैच में, भारतीय क्रिकेट टीम ने न केवल मैच जीता बल्कि, भारतीय खिलाड़ियों ने सबका दिल भी जीता। जीत के बाद भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी। 8 ओवर के इस मैच में रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी देखने को मिली, हालाँकि अर्धशतक से चुके शर्मा। मैच को 2 गेंदों में ख़तम क्र दिनेश कार्तिक ने सबका ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया। कार्तिक ने खेली फिनिशर वाली पारी, और किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन। इसी दौरान मैच के अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस में , पत्रकार ने पूछे कार्तिक से पूछे अनेक सवाल। एक सवाल ऐसा भी था जिसके जवाब में कार्तिक बोले मैंने किसी का क्रेडिट नहीं लिया है।

मैंने किसी का क्रेडिट नहीं लिया बोले दिनेश कार्तिक :

दिनेश कार्तिक, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़,अपनी मजबूत पारियो और फिनिशर के तौर पर विख्यात है। कार्तिक ने 8 ओवर के इस मैच में अंतिम ओवर में शुरुवाती 2 गेंदों में मैच को किया खतम, कार्तिक ने लगाया एक छक्का और एक चौक्का , जिसके बाद कार्तिक से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए ऊटपटांग सवाल, उनसे पूछा गया की दिनेश कार्तिक ने महफ़िल को अपने नाम कर ली। जवाब में कार्तिक बोले मैंने कोई क्रेडिट नहीं लिया है।

“अरे मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर, रोहित शर्मा ने कमाल का बैटिंग किया। मुझे तो लास्ट का दो बॉल मिला जो हुआ वो ट्राई किया। रोहित शर्मा ने आज कमाल का बैटिंग किया है। नई गेंद के साथ उस विकेट पर वर्ल्ड क्लास बॉलर्स को वैसा शॉट खेलना आसान नहीं है। यह दिखाता है कि रोहित शर्मा कितना बड़ा प्लेयर है ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट का बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में। तेज गेंदबाजों को खेलने की उनमें काफी अच्छी क्षमता है जो उन्हें खास बनाता है”।

अगले सवाल में कार्तिक ने बताई ऋषभ पंत के खेलने की वजह :

एक गेंदबाज़ ज्यादा से ज्यादा 2 ओवर डाल सकता है, पाबंदियों के चलते आज हमें चार बॉलर्स की जरूरत थी। हमारे पास फिर भी पांच विकल्प थे। हार्दिक पांड्या के रूप में एक वर्ल्ड क्लास बॉलर होना एक विलासिता है। जब हार्दिक पांड्या है प्लेइंग इलेवन में तो टीम काफी बैलेंस नजर आती है। ऐसे में आप एक अतिरिक्त बॉलर या बैटर खिला सकते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है जो टीम को इस तरह का संतुलन प्रदान करते हैं। अक्षर पटेल भी अब इस राह पर चल रहे हैं। इस वजह से ही ऋषभ पंत आज खेले, हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला”।

error: Content is protected !!