<

IND vs BAN : टीम इंडिया सामने आई बहुत बड़ी बुरी खबर, दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से दो विनर खिलाड़ी हुए बाहर

टीम इंडिया इस वक़्त बांग्लादेश दौरे पर दो मैचो की टेस्ट सीरीज खेल रही है. जहाँ भारत ने पहले टेस्ट मुकाबले मे 188 रनों से मात देने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे और आखिरी टेस्ट की तैयारी में जुट गई है. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा. इसी बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर

दरसल रोहित को इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के कैच पकडने के दौरान उनके हाथ गम्भीर चोट लग गई थी, इसी कारण वो तीसरे वनडे के अलावा पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल सके और अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनके दूसरे टेस्ट से भी बाहर होने जाने की सूचना दे दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep सैन्य) भी टीम से हुए बाहर

टीम इंडिया के BCCI सचिव Jay Shah ने एक बयान मे कहा की , ‘रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे की चोट लगने के बाद इस वक़्त BCCI मेडिकल टीम की देखरेख में मौजूद हैं’.

मेडिकल टीम के मुताबिक बताया गया है की रोहित को चोट से पूरी तरह उभरने मे होने में कुछ और समय लगेगा.

नवदीप भी टीम से हुए बाहर

BCCI मेडिकल टीम ने खुलासा किया है की भारतीय टीम के नियमित 5 कप्तान रोहित शर्मा को चोट पूरी तरह से ठीक होने कुछ और समय लगेगा . इसी कारण से वह बांग्लादेश के खिलाफ. दूसरे टेस्ट के लिए टीम में उपलब्ध नहीं रहेंगे. रोहित के साथ – साथ भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों की खिंचाव की वज़ह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि नवदीप सैनी को पहले टेस्ट के प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था

टीम इंडिया का 2nd Test टीम का  स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.

error: Content is protected !!