IND vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को बे ओवल के ग्राउंड पर खेला गया था. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस मैच को 65 रनों से जीत दर्ज की .भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद भी भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए. उन्होंने इस मुकाबले में फ्लॉप साबित रहे एक खिलाड़ी की वजह से टीम मैनेजमेंट से सवाल पूछे हैं.
कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने ईशान किशन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ओपनिंग संभालने का मौका दिया था. लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में सिर्फ 13 गेंद मे 6 रन बनाकर सस्ते मे होकर पवेलियन पधार दिए थे . ऋषभ पंत के जल्दी आउट हो जाने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम मैनेजमेंट और प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
टीम इंडिया को नहीं मिली शानदार शुरुआत
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मैच खत्म हो जाने के बाद कहा, ‘ टीम इंडिया की शुरूआत बेहद बेकार रही. ऋषभ पंत ने एक शॉट खेला और सीधे पवेलियन को पधार दिए . बता दे, रिषभ पंत ने 13 गेंद पर 6 रन ही बनाए थे , इसे देखने के बाद सभी को लगता है कि वो शानदार ओपनिंग करने की काबिलियत हैं. यहां एक अहम सवाल ये भी रहेगा कि आप ऋषभ पंत से इसलिए ओपनिंग बैटिंग करा रहे हैं कि वो एक ओपनर के रूप मे सफल रहें या फिर वो आपके वो बेस्ट ओपनर हैं.’
बतौर ओपनर नहीं रहे सफल
ऋषभ पंत बतौर ओपनर के रूप में ज्यादा कामयाब नहीं रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वार्म अप मैच में भी उन्हें बतौर ओपनर टीम में जगह दिया गया था, इन मैचों में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्लॉप साबित हुए थे. बता दे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 4 मैच खेले चुके हैं, इन मैच में उन्होंने 60 रन ही बनाए हैं, वह एक बार भी अर्धशतकरन नहीं लगा पाए हैं.