India vs South Africa T20 Series: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जड़े. इंदौर में जरूर उनका बल्ला नहीं चला लेकिन वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. भारत ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
सूर्य मैन ऑफ द सीरीज
सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने तीन मैचों में कुल 119 रन बनाए. तिरुवनंतपुरम में पहले टी20 मैच में नाबाद रहते हुए 50 रन बनाए. फिर दूसरे टी20 मैच में गुवाहाटी में बल्ले से कमाल दिखाया और 61 रनों की शानदार पारी खेली. तीसरे टी20 मैच में वह केवल आठ रह बना पाए. वह अपने करियर में अभी तक 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
मैच के बाद खोला राज
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि वह आंकड़ों पर इतना ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने इस साल 50 छक्के जड़ दिए हैं लेकिन वह इस बारे में अनभिज्ञ थे. उन्होंने कहा, ‘वास्तव में मुझे आंकड़े नहीं पता. हां, मुझे लगता है कि यह खेल की मांग थी. मेरे दोस्त ये चीजें (आंकड़े और नंबर) वॉट्सएप पर भेजते हैं, मैं इन पर इतना ध्यान नहीं देता.’ मैच को लेकर उन्होंने कहा, ‘सोच वही थी कि मैं बस आनंद लेना चाहता था. मुझे एक साझेदारी बनानी थी. आज काम नहीं कर सका, डीके (दिनेश कार्तिक) को कुछ समय मैदान पर रुककर खेलना था और मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मेरा नंबर-4 मुश्किल में है.’
Third T-20 में हारा भारत, सीरीज जीता
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 49 रनों से हार झेलनी पड़ी. भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेहमान टीम ने रिली रॉसो के नाबाद 100 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (68) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत तीन विकेट पर 227 रन बनाए. फिर भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की.