IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है। भारतीय गेंदबाजों ने 188 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पेक कर दिया। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग की
शमी की शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। शमी ने मार्कस स्टोइनिस, जोस इनिंग्स और कैमरून ग्रीन को आउट किया। शमी की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्दी पवेलियन लौट गई।
मोहम्मद सिराज ने आखिरी 10 बॉल कुछ इस तरह निकाली। 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W। वहीं मोहम्मद शमी ने आखिरी 14 बॉल कुछ इस तरह डाली W, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0। यानि दोनों ही गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।
Mohammed Siraj picks up the final two wickets as both Sean Abbott and Adam Zampa depart for a duck.
Australia all out for 188 runs.#INDvAUS pic.twitter.com/Fj8MSqDLqk
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
Mohammad Shami ???? Flying Stumps
— Himanshu (@himanshux_) March 17, 2023
Jumma prayer ke time to match suru ho gaya tha ye na padhne ka fal Mila hai shami bhi ko????
— V (@fuckedup_life_) March 17, 2023
What a spell by Mohammed Shami. His bowling figure (6-2-17-3) and his last 14 balls, he picked 3 wickets and without given a single runs. Brilliant Mohammed Shami. pic.twitter.com/FJyFUZW5LC
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 17, 2023