<

0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W कंगारुओं को मात्र 188 रन पर समेटने के बाद ट्विटर पर छाए मोहम्मद शमी, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है। भारतीय गेंदबाजों ने 188 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पेक कर दिया। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग की

शमी की शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। शमी ने मार्कस स्टोइनिस, जोस इनिंग्स और कैमरून ग्रीन को आउट किया। शमी की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्दी पवेलियन लौट गई।

मोहम्मद सिराज ने आखिरी 10 बॉल कुछ इस तरह निकाली। 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W। वहीं मोहम्मद शमी ने आखिरी 14 बॉल कुछ इस तरह डाली W, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0, 0, W, 0, 0, 0। यानि दोनों ही गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।

error: Content is protected !!