<

BAN vs ENG: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियन इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ

BAN vs ENG: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (BAN vs ENG) के बीच हुई तीन मैचों रोमांचक टी-20 सीरीज में बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर दिया बांग्लादेश ने आखिरी टी-20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।

3-0 से जीता सिरीज

बांग्लादेश ने अपने सरजमीं पर इंग्लिश टीम को तीनों T-20 मुकाबले में रौंदा। आपको बता दें कि, खास बात यह है कि, बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच यह पहली टी-20 सीरीज खेला गया था लेकिन पहली ही सीरीज में बांग्लादेश ने अपनी घर इंग्लैंड को हराकर शानदार जीत हासिल करके क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। क्योंकि जब इस सिरीज का आगाज हुआ था , तब शायद लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इंग्लैंड इतनी बुरी तरह से यह सिरीज हार जाएगी ।

बांग्लादेश ने 16 रन से हराया तीसरा टी-20

तीसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे , लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम सिर्फ निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 6 विकेट पर सिर्फ 142 रन ही बना पाई।

घर में लगातार जीती तीन सीरीज

बांग्लादेश अपने सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया और एक मजबूत टीम भी बनी हुई है, बांग्लादेश ने अपने घर पर लगातार तीन टी-20 सीरीज अपने नाम किया है। खास बात यह भी है कि इन तीनों अहम सीरीज में बांग्लादेश ने विश्व की टॉप टीमों को हराकर ये कारनामा करके दिखाया है, यानि घर में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।

यहां देखे दोनों टीमों के स्क्वॉड

इंग्लैंड टीम: फिलिप सॉल्ट, डेविड मालन, जोस बटलर (कप्तान/कप्तान), बेन डकेट, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, रेहान अहमद, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले, मार्क वुड

बांग्लादेश टीम: लिटन दास (w), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद ह्रदय, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (c), अफीफ हुसैन, तस्किन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, नुरुल हसन, तनवीर इस्लाम , शमीम हुसैन, रेजौर रहमान राजा

error: Content is protected !!