<

VIDEO: पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी बनी रोहित शर्मा का काल, पति को सस्ते में OUT होता देख पत्नी रीतिका के चेहरे पर पसरा मातम

7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते कंगारू टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इस जवाब में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी वह पारी की शुरुआत बेहद खराब रही । इसी दौरान रोहित शर्मा भी सस्ते में अपना विकेट खो दिये । वहीं उनका विकेट कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

Rohit Sharma को आउट होता देख दुखी हुईं रीतिका

ये घटना तब कि है, जब टीम इंडिया अपनी पारी का छठा ओवर खेल रही थी और गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस करने आये थे, इस ओवर की अंतिम गेंद को उन्होंने रोहित शर्मा शर्मा डाली लेकिन उनकी गति से पूरी चखमा खा गए रोहित, और अपना विकेट दे बैठे ।

दर-असल गेंद बीट होते हुए सीधे जाकर रोहित शर्मा के फ्रंट पैड्स पर जाकर लग गई । ऐसे में अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। रोहित शर्मा के आउट होने से फैंस को जितना दुख हुआ उससे ज्यादा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी काफी दुखी दिखाई दी । वहीं, उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा के विकेट का विडिया:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

error: Content is protected !!