<

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और प्यारी फैमिली की कुछ खूबसूरत पल की फोटो

टीम इंडिया के तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और प्यारी फैमिली के बारे में कुछ खास जानकारियांभारतीय टीम में एक से बेहतर एक खिलाड़ी आए और चले भी गए. लेकिन जब बात आती है टीम इंडिया के सफल हरफनमौला खिलाड़ी की तो सीमे हार्दिक पांड्या ने टीम में एक अलग ही पहचान बनाई है.

हार्दिक ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में गेंद, बल्ले और फील्डिंग में अपना अहम रोल अदा किया है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में हार्दिक के जीवन से जुड़ी कुछ अहम जानकारी देने वाले है.

अगर नजर डाले हार्दिक पांड्या के क्रिकेट डेब्यू के उपर तो इस खिलाड़ी ने 26 January 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. इसके बाद वनडे में 16 October 2016 को टीम में खेलने का मौका मिला था. इसके साथ ही हार्दिक ने 26 July 2017 टेस्ट में डेब्यू करने का अवसर प्राप्त हुआ था.

जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की हार्दिक पांड्या का घर गुजरात के वडोदरा शहर के एक पॉश इलाके दीवालीपुरा में स्थित है.

भारतीय टीम के हरफनमौला हार्दिक पांड्या जनवरी 2020 को नतासा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी. उसके 4 महीने बाद यानी की 31 मई 2020 को हार्दिक ने स्टेनकोविक के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

हार्दिक पांड्या की फैमिलीहार्दिक पांड्या बचपन में एक मिडल परिवार से आते थे. लेकिन हार्दिक के पिता हिमाशु पंड्या को क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव था. इस लगाव के चलते हार्दिक और कुर्नल को टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए देखना चाहते थे.

इसी को देखते हुए हिमांशु पांड्या ने सूरत सहर को छोड़कर वडोदरा आए गए. हार्दिक पांड्या और कुर्नाल पांड्या का जन्म गुजरात के सुरत के शहर में हुआ था. हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या कार फाइनेंस का एक छोटा सा बिजनेस करते थे.

लेकिन हार्दिक और कुर्नाल को क्रिकेट के बारे में अच्छे शिक्षा देने के लिए हिमांशु पंड्या ने अपना कार का बिजनेस बंद कर दिया. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की माँ का नाम नलिनी पांड्या है. इसके साथ ही हार्दिक के परिवार में बड़ा भाई क्रुणाल पंड्या और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी साथ में रहते है.

हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक की लव स्टोरी बहुत ज्यादा चर्चा में रही थी. लेकिन 30 जुलाई 2020 को हार्दिक पांड्या के बेटें अगस्त्या के पिता बनने का शोभाग्य प्राप्त हुआ था.

error: Content is protected !!