<

शिखर धवन की समझदारी ने बचाई पंजाब किंग्स की लाज, KKR को 7 रनों से रौंदकर PBKS ने जीता मैच,

PBKs vs KKR: शनिवार यानी कि आज 1 अप्रैल को आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला गया। जहां केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी । जिसके बाद किंग्स ने 5 विकेट के खोकर 192 रनों का टार्गेट दिया । जवाब में नाइट राइडर्स इस टार्गेट को हासिल नहीं कर पाई ,शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब ने डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार 7 रनों से मुकाबला जीत लिया ।

PBKs vs KKR: शिखर-भानुका की जोड़ी ने मचाया कोहराम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई । हालांकि, सलामी बल्लेबाज़ सिमरन सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर टिम साउदी के हाथों शिकार हो गये । सिमरन सिंह के आउट होने के बाद कप्तान शिखर धवन और इम्पैक्ट प्लेयर भानुका राजपक्षे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दिया। राजपक्षे 32 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गये । वहीं जितेश शर्मा 21 रन और सिकंदर रज़ा ने 16 रन वहीं शिखर धावन 40 रन बनाकर आउट हो गये । सैम करन और शाहरुख ख़ान क्रमशः 26 रन और 11 रन बनाकर नाबाद रहें।

PBKs vs KKR: पंजाब की हुई शानदार जीत

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत शानदार नहीं रही। 10 ओवर खत्म होने तक आधी टीम पवेलियन पहुच गई थी । इस कड़ी में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 22 रन और राणा ने 24 रन बनाए। जबकि मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय और रिंकू सिंह क्रमशः 2 रन, 4 रन और 4 रन बनाकर आउट हुए। इन सबके आउट होने के बाद आंद्रे रसल तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 रन रन बनाए लेकिन अर्शदीप गेंद पर आउट हो गए, वहीं वेंकटेश अय्यर 34 रन बनाए। उनके आउट हो जाने के कुछ देर बाद मुकाबले को बारिश के कारण रोक दिया गया। जिसकी कारण से मैच का परिणाम डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार निकाला गया। जिसकी वजह से पीबीकेएस ने 7 रन से जीत हासिल की।

शिखर धवन की समझदारी ने दिलाई पंजाब को शानदार जीत

KKR के विरुद्ध शिखर धवन की कप्तानी बेमिसाल नजर आई । उन्होंने अपनी समझदारी से टीम को बेह्तरीन जीत दिलाई । उन्होंने मैच में अपने गेंदबाज़ों को सही तरीके से इस्तेमाल किया । जिस वज़ह से PBKS कोलकाता को शिकस्त दी । वहीं, उन्होंने अर्शदीप सिंह को प्लेऑवर में गेंदबाज़ी करने के लिए भेजा। लिहाजा, उन्होंने टीम के लिए तीन मह्त्वपूर्ण विकेट लिए । वहीं सैम करन, नेथन एलिस और सिकंदर रज़ा ने 1-1 विकेट लिये ।

error: Content is protected !!