<

VIDEO: मोहम्मद शमी की 145 KMPH की आग उगलती गेंद पर फूले कॉन्वे के हाथ-पांव, पलक झपकते ही 3 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां

Devon Conway: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का शुरुआत हो चुका है। 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया इस मुकाबले में CSK के ओपनर बल्लेबाज़ ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) बल्ले से रन बनाने नाकाम रहे । वह इस मैच में मोहम्मद शामी की ख़तरनाक गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी मे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गये ।

Devon Conway को शामी ने दिखाया पवेलियन

गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने कर फैसला किया, पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई टीम के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन कॉनवे बल्ले से रन बनाने मे बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे । मोहम्मद शामी ने अपनी घातक गेंद से क्लीन बोल्ड किया। दरअसल, यह घटना हुआ जब तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मदी शमी आये । उन्होंने गेंद को गुड लेंथ गेंद की तरफ डाली ।

उनकी इस इंसविंग गेंद पर बल्लेबाज़ चमका खा गए और मीड विकेट की तरफ शाॅट को खेलना चाहते थे । लेकिन गेंद टप्पा कहकर बहुत तेज़ी से अंदर की तरफ आई और सीधा स्टंप्स मे जाकर लग गई । गेंद इतनी तेज़ आ रही थी कि बल्लेबाज़ भी हैरान रह गया । वहीं, उन्हें आउट कर शामी के बाद गुजरात की टीम जश्न मनाते हुए नजर आये । शमी के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

IPL 2023: Devon Conway के विकेट का वीडियो

error: Content is protected !!