<

भारत की लाज बचाने के लिए आखिरी गेंद तक लड़े सूर्या-अक्षर, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में श्रीलंका की 16 रन से जीता

ND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 207 रनों का लक्ष्य दिया.

इस जबाव मे जब भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आई तो शुरुआती लडखाडाती हुई नजर आई लेकिन सूर्यकुमार और अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ साझेदारी से एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला भारतीय टीम की जीत दिखाई देने लगी थी लेकिन अंत में भारत ने मैच को 16 रन से हार गया और इस जीत के साथ श्रीलंका सिरीज में 1-1 बराबर कर ली है.

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उड़ाई भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी धज्जियाँ

पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने तूफानी अंदाज़ में पारी की शुरुआत की इन दोनों खिलाड़ियों ने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और पथुम निशंका और कुशल मेंडिस ने मात्र 8 ओवर में स्कोर को 80 के उपर पहुचा दिया

लेकिन उसके बाद युजवेंद्र चहल 9वों ओवर की दूसरी गेंद पर मेंडिस के रूप में पहला विकेट चटकाए . वहीं उसके बाद उमरान मलिक ने राजपक्षे को बोल्ड कर पवेलियन भेजा. श्रीलंका टीम कप्तान शनाका ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में 56 रन ठोककर 206 के स्कोर पहुँचा दिया

सूर्यकुमार और अक्षर ने जगाई जीत की आस

207 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ईशान किशन और शुबमन गिल पारी की शुरुआत के लिए आए लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गए वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी में महज 5 रन बनाकर अपने पहले डेब्यू मैच खराब प्रदर्शन कर वापस पवेलियन लौट गए पिछले मैच मे तूफानी बल्लेबाजी करने आए दीपक हूडा भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए चलते

संकट में घिरी टीम इंडिया के लिए आज संकटमोचन बनकर उभरे सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल. टीम के लिए दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाज़ी की. अक्षर पटेल ने हस्रंगा के एक ओवर में चार बेह्तरीन छक्के ठोंककर टीम की मैच में वापसी करवाई. अक्षर पटेल ने महज 21 गेंदो में अपनी अर्धशतक पूरा किया . वही सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 51 अर्धशतक पूरा किया और सूर्या ने अपना विकेट एक अहम् मौके पर गँवा बैठे और श्रीलंका ने 16 रन से यह मुकाबला जीता।

error: Content is protected !!