<

विराट कोहली ने तूफानी शतकिय पारी की प्रसंशा पर सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया , उनके साथ टेस्ट खेलने के लिए इच्छा जताई

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क ।रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 उनके लिए बहुत खास रहा है । उन्होंने इस साल T20 में अब तक दूसरा शतक जड़ दिया है । उनके इस विस्फोटक पारी में 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली थी, टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में कीवी टीम को 65 रन से हराकर जीत हासिल की जो टी20 में बड़ी अहम जीत कही जा सकती है। इस पारी के बाद उन्होंने अब टेस्ट खेलन की इच्छा जताई है।

सूर्या कुमार ने मैच खत्म होने के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह टाइम भी जल्द ही आ रहा है। मैंने अपने कैरियर की शुरुआत रेड बॉल से ही क्रिकेट से की थी । मैं रेड बॉल फॉर्मेट का लुत्फ उठाता हूं। मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए रेड-बॉल फॉर्मेट खेला है। मुझे फॉर्मेट का बहुत अनुभव है और उम्मीद है कि टेस्ट कैप मे जल्द ही आऊंगा ।”

विराट कोहली की तारीफ पर क्या बोले सूर्या

विराट कोहली ने ट्वीट कर 51 गेंद पर 111 रन की तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार की बहुत प्रशंसा की थी। उन्होंने उनकी इस तूफानी पारी को वीडियो गेम वाली पारी करार दिया था। उनकी इस तारीफ के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं इसे तारीफ के तौर पर लूंगा और आगे शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।”

हाल ही में हमने साथ खेला और शानदार साझेदारी भी की। सच मे मुझे सूर्य कुमार के साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आता है, लेकिन हमें और दौड़ने की जरूरत है क्योंकि वह सुपर फिट है। लेकिन जब हम एक साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो हम शायद ही अपने खेल पर चर्चा करते हैं।

error: Content is protected !!