Arjun Tendulkar: रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 17 जनवरी मंगलवार से सर्विसेज और गोवा के बीच में मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें सर्विसेज के कप्तान रजत पालीवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. सर्विसेज टीम सिर्फ 175 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई .
जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. वहीं अब बेह्तरीन गेंदबाज़ी के बाद अब अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने अपनी बल्लेबाज़ी से भी सभी क्रिकेट को प्रभावित किया है. जिसके चलते वह अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.
Arjun Tendulkar ने अपनी बल्लेबाज़ी से मचाया धमाल
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हुए सर्विसेज के विरुद्ध बेह्तरीन गेंदबाज़ी की.
उन्होंने सबसे शानदार इकॉनमी रेट (2.08) से गेंदबाज़ी करते हुए अपनी स्पेल मे सिर्फ 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए . वहीं अब उसके बाद अर्जुन ने बल्लेबाज़ी से भी सबको प्रभावित किया है.
अर्जुन ने निचले क्रम से आंठवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए गोवा के लिए 27 रनों की बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला है. अर्जुन आने वाले भविष्य में टीम इंडिया के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए दिखाई देंगे।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सर्विसेज टीम ने पहली पारी में महज 175 बनाने के बाद गोवा ने बेह्तरीन बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 9 विकेट गंवाकर 483 रन बनाकर पारी को घोषित किया. जिसमें मंथन खुटकर (82) रन बनाए, दर्शन मिसाल (59),और मोहित रेडकर (56) के बल्ले से बेह्तरीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
वहीं एकनाथ ने 309 गेंदों पर 50.49 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली है. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके निकले हैं.वहीं अब बात करें तो मुकाबले के तीसरे दिन सर्विसेज 18 ओवर के बाद 70 रन बनाकर खेल रही है. गोवा के पास इस समय 238 रनों की बढ़त है.