<

Video : एडम जाम्पा ने किया अश्विन की तर्ज पर नकल, भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बॉस लीग चल रही है. जिसमें हर रोज़ रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज यानी 3 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच एमसीजी में एक रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. इसी बीच अब ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी लेग स्पिनर एडम ज़म्पा चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने गेंदबाज़ी के दौरान मांकड करने का प्रयास किया था. जिसका वीडियो अब चर्चा में है.

Adam Zampa ने बिग बैश में की मांकडिंग करने की कोशिश

दरअसल, मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी का आखिरी और 20वां ओवर मेलबर्न स्टार्स के अनुभवी लेग स्पिनर एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa) डाल रहे थे. जिनके ओवर की पांचवी गेंद होने से पहले ज़ाम्पा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रोजर्स को मांकड करने की कोशिश की. ग़ौरतलब है कि अम्पायर ने उनके इस प्रयास को बर्खास्त कर दिया और खिलाड़ी को नॉट आउट करार दिया. वहीं अब इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. मार्टिन गप्टिल (32), शॉन मार्श (32) और मैकेंज़ी हार्वी (32) ने अच्छी बल्लेबाज़ी की.

इसके आलावा मेलबर्न स्टार्स के सबसे सफल गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट रहे. जिन्होनें 5.75 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके. वहीं खबर लिखे जाने तक मेलबर्न स्टार्स ने 9.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए हैं. उन्हें जीत के लिए 63 गेंदों में 93 रनों की दरकार है. मेलबर्न स्टार्स के लिए हिलटन और निक लार्किन क्रमश 17 और 14 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!