Suryakumar Yadav: भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 मैचों T20I सिरीज का का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी कि आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.श्रीलंका टीम के दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया जोकि अब तक काफी असरदार भी साबित हुआ है. टीम इंडिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं हो पाई और भारत ने 50 रन से पहले अपना 2 विकेट गंवा बैठी थी. खासतौर पर सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इस मुकाबले पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहे. जिसके चलते अब फैंस मींम्स बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए सूर्यकुमार
आपको बता दें कि श्रीलंका के विरुद्ध T20I में टीम इंडिया के लिए अपना पहला डेब्यू कर रहे बेह्तरीन सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन पधार दिए . वहीं उसके बाद भारतीय टीम के गेमचेंजर बल्लेबाज विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे उप कप्तान सूर्य कुमार यादव भी बल्ले कुछ कमाल नहीं दिखा पाए . सूर्यकुमार यादव ने इस पारी महज 7 रन बनाकर एक गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए ल
भारतीय फैंस और टीम को सूर्यकुमार यादव से एक लंबी पारी की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने उन सबके अरमानों पर पानी फेर दिया. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव को फैंस ने निशाना साधा हैं. फैंस सूर्यकुमार को उनके बेहत खराब प्रदर्शन के लिए अब खूब ट्रोल कर रहे और इसी के साथ-साथ उनकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं किस प्रकार फैंस ने रिएक्शंस दिया
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:
Suryakumar Yadav dismissed for 7 in 10 balls. A massive wicket for Sri Lanka.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2023
Suryakumar Yadav Gone for just 7 off 10 balls.#INDvsSL
After his Knock to BCCI: pic.twitter.com/NYP6VBhSId— Vking (@Virat18_Prabhas) January 3, 2023
उप कप्तान की ज़िम्मेदारी सूर्या@surya_14kumar को रास नहीं आई। सूर्या को कप्तानी की ज़िम्मेदारी से दूर रखना चाहिए।#T20 #SuryakumarYadav
— Kamlesh Yadav (@kamlesh4up) January 3, 2023
Worst show by surya and Sanju
No need of those shots at that time ,
Sanju survived but playing a wrong shot again in the same over is not a sign of mature player.#SanjuSamson #SuryakumarYadav #INDvsSL #BCCI #CricketTwitter #Cricket— Vaibhav (@Vaibhav07344288) January 3, 2023