भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मैच को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराकर 2 रन से जीत हासिल कर ली। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वानखेड़े स्टेडियम में चेस करने वाली टीम अक्सर मैच जीतती है।पिछले 10 मैच में से 7 मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस बात को गलत साबित कर शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच अपने नाम किया।
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के बीच हुई अहम पार्टनरशिप
ईशान किशन ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में भारत ने 17 रन बना लिए थे। पर तीसरे ओवर से श्रीलंका टीम ने भारत की टीम के लगातार अंतराल में विकेट लेने शुरू कर दिए। ईशान का विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 77/4 था।
ऐसा लग रहा था कि भारत शायद ही 150 तक भी पहुंच पाए। कैप्टन हार्दिक पांड्या ने एक अच्छी पर धीरे पारी खेल टीम का स्कोर किसी तरह 94/5 तक पहुंचाया। हार्दिक ने 27 गेंद पर 29 रन बनाए। लेकिन इसके बाद वो दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल को पार्टनरशिप थी जिसने भारत का स्कोर 162/5 पहुंचाया। इन दोनों ने 35 गेंद पर 68 रन की नाबाद साझेदारी की।
शिवम मावी ने डेब्यू ने मचाया धमाल, लिए कुल 4 विकेट
इतना लक्ष्य वानखेड़े स्टेडियम में काफी आसान था। श्रीलंका आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी। पर हार्दिक पांड्या का शिवम मावी को डेब्यू करवाने का फैसला टीम के काम आया।शिवम ने शुरुआत में ही श्रीलंका को दो झटके दिए। जिसके चलते श्रीलंका ने महज 24 रन पर दो विकेट गवां दिए। इसके बाद भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल में विकेट लेते रहे। पर फिर कैप्टन दासुन शनाका और वानिंदु हसरांगा के बीच एक बहुत अहम साझेदारी हुई। इन दोनो ने 23 गेंद पर 40 रन जोड़ श्रीलंका को वापिस गेम में का दिया।
That’s that from the 1st T20I.#TeamIndia win by 2 runs and take a 1-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/uth38CaxaP #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/BEU4ICTc3Y
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
हार्दिक पांड्या के इस मास्टरस्ट्रोक से मिली जीत
लग रहा था अब भारत ये मैच अपने नाम कर लेगी पर चामिका करुरत्ने ने एक बार फिर मैच को बहुत करीब ला दिया। श्रीलंका को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी ऐसे समय में हार्दिक ने खुद गेंदबाजी न करके अक्षर पटेल को गेंद थमाई।उनका ये मास्टरस्ट्रोक टीम के पक्ष में गया। शुरुआत में उनका ये निर्णय गलत लग रहा था क्योंकि श्रीलंका ने 3 गेंदों पर 8 रन बना लिए थे। पर इसके बाद अक्षर ने गजब की वापसी करवाई। जिसके चलते भारत को 2 रन से ये जीत मिली।