दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइंटस के बीच आईपीएल 2023 का सातवा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। जहां दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 163 रनों का टार्गेट रखा । इस स्कोर में सबसे बड़ी अहम भूमिका खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) की रही ।
इसी दौरान उनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक हाथ से गगनचुंबी SIX मारते हुए कैमरे में जाकर कैद हो जाती है। जिसे देख जहां ऋषभ पंत चोटिल पैर के होते हुए भी खड़े होकर काफी खुश दिखाई दिये तो वहीं इस शानदार SIX को देख कर हार्दिक पांड्या का मुंह पर मातम छा गया । जिसका अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो में देख सकते है।
अक्षर पटेल के शॉट से खुशी से झूम उठे पंत
दरअसल, यह घटना पारी 20वां की थी जब गेंदबाजी मोहम्मद शमी कर रहे थे । शमी 3 ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिये थे । इस दौरान वह बेहद खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे । लेकिन, अक्षर पटेल (Axar Patel Six Video) भी काफी देर तक क्रीज पर अपनी आँखे जामाई रही । उन्होंने दो 2 छक्के इस मुकाबले में पहले जड़ दिया था । वहीं अक्षर पटेल ने ओवर की पहली ही गेंद पर शमी को एक हाथ से अंपायर के सिर के ऊपर से शानदार Six जड़ा ।
अक्षर ने मारा एक हाथ से छक्का तो खुशी के मारे कूद पड़े पंत pic.twitter.com/2f9JUWp2Gi
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) April 4, 2023
यह SIX देखकर अक्सर शॉट खेलने वाले ऋषभ पंत भी हैरान रह गये । वह उनके इस प्रकार के शॉट मैदान पर ही खड़े होकर बहुत खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिये । लेकिन, इसी दौरान हार्दिक पांड्या का इस SIX को देखकर मुंह ही उतर गया। इसका अंदाजा आप खुद इस इस वायरल वीडियो में देख सकते है।
Axar Patel ने खेली बेह्तरीन पारी
अक्षर पटेल (Axar Patel) ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने आये थे। जब टीम के 4 खिलाड़ी सिर्फ 101 रनों के आउट हो गये थे लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल पारी को धीरे-धीरे करके आगे बढ़ाया । इसी कड़ी में उन्होंने एक हाथ से लंबा छक्का भी जड़ा । उन्होंने सिर्फ 22 गेंदो पर 32 रनों की अहम पारी खेली। इस डी दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3गगनचुंबी छक्के देखने को मिला ।