<

VIDEO: कप्तानी के घमंड में चूर संजू सैमसन ने दिखाई दादागिरी , आधी पिच पर यशस्वी को दिया धोखा, देखें वीडियो

RR vs GT: आईपीएल 2023 का 48वां मैच कल राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया । इस मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। और पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत बेहत खराब रही । इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसावल शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिये । उन्होंने गुजरात के गेंदबाजो जमकर पिटाई की । लेकिन, कप्तान संजू सैमसन की एक गलती के कारण जायसवाल रन आउट हो गये, जिसका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

संजू सैमसन की गलती से यशस्वी जायसवाल हुए रन आउट

दरअसल, ये घटना राजस्थान की पारी 6वें की थी जब गेंदबाजी राशिद खान करने आये थे । उन्होंने इस ओवर पहली गेंद संजू सैमसन को डाली और संजू ने उसे हल्के हाथो से खेला। वहीं अभिनव मनोहर ने बेह्तरीन फिल्डिंग करते हुए गेंद को चौका जाने से रोका । तभी जायसवाल रन लेने के लिए भागने लगे हालांकि, संजू ने जैसे ही देखा कि अभिनव ने गेंद को पकड लिया है उन्होंने जायसवाल को भागने मना कर दिया।

लेकिन, इस दौरान जायसवाल अपनी क्रीज छोड़कर आगे निकल गये थे । तभी मोहित शर्मा ने गेंद राशिद खान को गेंद थ्रो कर दी। और रन आउट हो गए जायसवाल ने 11 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये , जायसवाल संजू सैमसन से बहुत ज्यादा निराश दिखाई दिये जिसका अंदाजा इस वायरल वीडियो में देख सकते है।

error: Content is protected !!