<

VIDEO: विराट कोहली ने जूनियर खिलाड़ी के आगे दिखाई दादागिरी, जबरदस्ती DRS लेने से रोका और भेज दिया पवेलियन

Virat Kohli:आईपीएल 2023 का 36 वां मुकाबला कल यानी 26 अप्रैल को खेला गया था केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 201 रनों का लक्ष्य रखा था, इस जवाब में आरसीबी की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही,, फाफ और विराट कोहली (Virat Kohli) ने पॉवर प्ले अच्छा प्रयोग किया . लेकिन फाफ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

उनके बाद बल्लेबाज़ी के लिएऑलराउंडर शाहबाज अहमद भेजा गया. लेकिन वह 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गये लेकिन कैच और LBW को लेकर तस्वीर साफ नहीं थी. जिसके लिए वह DRS लेना चाहते थे. लेकिन कोहली ने उन्हें DRS लेने से मना कर दिया।

सस्ते में आउट हुए शाहबाज अहमद

रॉयल चैलेंर्ज बैंगलोर के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद अभी तक इस सीजन मे शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाये हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको निराश किया है. वहीं कल कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने.

Virat Kohli ने शाहबाज को नहीं लेने दिया DRS

लेकिन उनके आउट को लेकर सभी आश्चर्यचकित हो गए थे, कुछ यूं था वह सुयश शर्मा की गेंद पर लंबा शाॅट मारना चाहते थे. लेकिन उनकी गेंद सही से समझ नहीं पाये और गेंद बल्ले और पैड से टकराते हुए सीधे कीपर के हाथों में चली गई .

कैच और LBW को लेकर तस्वीर साफ नहीं थी. जिसके बाद शाहबाज DRS लेने के लिए सामने मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) से पूछा, लेकिन कोहली ने उन्हें मना कर दिया.जिसके बाद उन्हें बिना DRS लिये ही मैदान से वापस जाना पड़ा .

यहां देखिए वीडियो –

error: Content is protected !!