पार्थ : 30oct टी-20 वर्ल्ड कप भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पार्थ के मैदान खेला जाने वाला है भारतीय टीम की तरफ से जबरजस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान मे होने वाले होने वाले आईसीसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में बड़ा खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। जिन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ करते हुए 82 रनों की पारी खेली थी, और उसके बाद नीदरलैंड के
खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थीं। अगर आज विराट कोहली इस मैच में 28 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।टी-20 वर्ल्ड कप में अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वैसे तो श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 1016 रन बना चुके हैं। वहीं कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 989 रन बनाए हैं।
दरअसल इस टी-20 वर्ल्ड कप में को कोहली ने अभी तक बिना आउट हुए 144 रन बनाए बना चुके ।उन्होंने मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की एतेहासिक पारी खेलने के बाद कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए।विराट कोहली अभी तक इस टूर्नामेंट में लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं