<

T-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं

भारतीय टीम रविवार को  साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्थ के वाक मैदान पर उतरेंगी, तो उसके पक्ष में टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रिकार्ड बनाने का मौका है | इस टी-20 वर्ल्ड कप मे दोनो टीम पांच बार आपस मे भिड़े हुए है, जिसमें से( 4) मुकाबले  भारत ने जीत हासिल की है |

जीत का सिर्फ शानदार रिकार्ड ही भारत पक्ष मे नही ब्लकि कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों मे से  चार मैच खेले हुए है और चार मे रोहित शर्मा ने बहुत बड़ा योगदान दिया है | इस मैच मे वे मैन ऑफ  द मैच रह चुके है, उन्होंने चार मैचों एक अर्धशतक के साथ 128 रन बनाए हुए हैं | हालांकि  आज दोनों टीम टी-20 वर्ल्ड कप मे दोनो टीमो आपस मे  8 आठ साल बाद  आपस में भिड़ने जा रही है। 

भारत के ये पांच खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले है वर्ल्ड कप ::

उम्मीद  यही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम अपनी  प्लेइंग इलेवन मे कोई बदलाव नहीं करेगा,  ऐसे मे भारतीय के खिलाड़ियों के पास पांच खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का अनुभव होगा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचन्द् अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और विकेट कीपर बल्लेबाज  दिनेश कार्तिक एक – एक मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल चुके है, वहीं साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्ले बाज क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर 2014 के वर्ल्ड कप मे भारत के खिलाफ खेल चुके है,

2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ दाॅ  मैच बने थे

भारत और साउथ अफ्रीका 2007, 2009, 2010, और 2014 के वर्ल्ड कप में आपस में भिड़ चुकीं हैं |जिसमें साउथ अफ्रीका ने 2009 के वर्ल्ड कप में जीत हासिल कीं थीं, बाकी मैच भारत ने जीता लिया था रोहित शर्मा 2018 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नही खेले थे |  2007 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में मात्र 40 गेंदों मे 50 रन की शानदार पारी खेली थीं, वहा इस मैच में मैन ऑफ मैच भी बने थे जब वे रविवार को पार्थ के मैदान में उतरेंगे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे |

error: Content is protected !!