<

IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट से पहले बहुत बड़ी बुरी खबर सामने आई ! रोहित शर्मा के बाद अब दो विनर खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

भारत नाम बांग्लादेश के बीच दो मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रन से हारकर 1-0 से सिरीज में बढ़त कर ली है जहां टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार 22 दिसंबर को ढाका मे खेला जाएगा। अब दोनों टीमों के निगाहें दूसरे मुकाबले होगी जिसे जीतकर सिरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि दूसरा मैच होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर कप्तानी कर रहे केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं। उनके खेलने को लेकर टीम में संशय बना हुआ है।

नेट्स में प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुए राहुल

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार बताया गया कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान केएल राहुल मैच से पहले ढाका के मैदान पर प्रेक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान थ्रो डाउन के दौरान गेंद सीधे उनकी उंगली पर जाकर लग गई थी जिसके बाद वे दर्द से कराहने लगे और उन्हें तुरंत मेडिकल टीम द्वारा उनकी चोट को ठीक करने के लिए भेज दिया गया। भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर के अनुसार राहुल की चोट इतनी गम्भीर नहीं है. हालांकि अभी वह मेडिकल टीम के निगरानी में मौजूद हैं। राठौर को उम्मीद है कि वे अगला मैच जरूर खेलेंगे। यदि राहुल दूसरा मैच नहीं खेलते हैं तो ओपनर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा टीम की पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर

दरसल इससे पहले भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच से बाहर हो गए थे।हालांकि अभी भी रोहित शर्मा हाथ के अंगूठे में की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, जिसकी वज़ह वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए खेलने नहीं जाएंगे। रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कैच पकडने के चक्कर मे गेंद उनके अंगूठे मे जा लगी और वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो तीसरे और वनडे के साथ-साथ पहला टेस्ट मैच भी चोट की वज़ह नहीं खेल पाए थे। इसके साथ- साथ युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी टीम से हुए बाहर

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की सम्भावित टीम

केएल राहुल (सी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (वीसी), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), केएस भरत (डब्ल्यूके), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट

error: Content is protected !!