भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज का भारत ने किया धमाकेदार आग़ाज़। 8 विकेट शेष के साथ भारतीय टीम ने जीता सीरीज का पहला मैच और बनायी बढ़त॥ दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी खेलते हुए 8 विकेट पर 106 रन बनाये। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने 17वे ओवर में 2 विकेट के नुक़सान पर 110 रन बना जीता सीरीज का मैच॥
टॉस जीत कर भारतीय टीम ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया:
टॉस जीत कर भारतीय टीम ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया, टॉस हारने के बाद पहली पारी में रही दक्षिण अफ़्रीका की ख़राब शुरुआत। कप्तान बावुमा बिना खाता खोले लोटे पवेलियन की तरफ़॥उनके बाद क्विंटन डी कॉक 1 और रिली रोसोव बिना खाता खोले आउट हो गए, एक के बाद एक विकेट गिरते गये और दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 5 विकेट पर महज़ 18 रन पहुंचा॥ देखते देखते ऐडेन मार्करम भी 24 रन बाना लौटे पवेलियन। केशव महाराज की 41 रनों की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका 100 रन पार करने में हुई कामयाब।दक्षिण अफ़्रीकी टीम 8 विकेट पर 106 रन बनाए।जवाबी करवाई में भारत के गेंदबाज़ों ने अपना दम ख़म दिखाया, अर्शदीप सिंह ने चटकाये 3 विकेट, वही दीपक चहर और हर्शल पटेल को मिले 2-2 विकेट॥
यादव ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी:
भारतीय पारी भी कुछ ज़्यादा अच्छी नहीं रही, ख़राब शुरुआत के चलते रोहित शर्मा हुए बिना खाता खोले आउट। रोहित शर्मा के पीछे पीछे विराट कोहली भी 3 रन बना कर चलते बने। दोनों दिग्गज खिलाड़ियो के आउट होने के बाद सारा दारोमदार केएल राहुल और सूर्या कुमार यादव के कंधों पर था। केएल राहुल और यादव ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी। यादव ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी। सूर्य कुमार यादव ने 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाये, वही केएल राहुल ने भी जम कर साथ दिया । राहुल ने 56 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 17वे ओवर में ही चख लिया था जीत का स्वाद॥