<

KKR vs LSG: कोलकाता की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़े रिंकू सिंह, 20वें ओवर के ड्रामे में KKR को रौंदकर प्लेऑफ़ में लखनऊ की एंट्री

KKR vs LSG: आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबाला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखलऊ सुपर जाइंट्स (KKR vs LSG) के बीच ईडन गार्डन पर खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जिसमें निकोलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ते हुए 1 रन से मैच गंवा दिया.

20वें ओवर में कोलकाता की हार

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने पॉवर प्ले धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई.

वेंकटेश ने 15 गेंदों में ने 24 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर से जेसन रॉय ने अपना प्रहार जारी रखा. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 45 रन बनाए. जबकि कप्तान नितिश राणा 8 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में केकेआर 42 गेंदों में 74 रन चाहिए थे. क्रीज पर रिंकूु सिंह और गुरबाज मौजूद थे दोनों खिलाड़ियों ने धीरे-धीरे केकेआऱ के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. लेकिन गुरबाज ज्यादा समय क्रीज पर टीक नहीं सके और 10 रन बनाकर यश दयाल का शिकार हो गए. लेकिन अंत में रिंकु सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को काफी करीब लाकर खड़ा कर दिया था. उन्होंने 30 गेंदों में 58 रन बनाए.

निकोलस पूरन ने LSG को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत इस मैच में कोई खास नहीं रही. क्योंकि सलामी बल्लेबाज करन शर्मा 3 रन और क्विंटन डी कॉक 28 रन बनाकरड आउट हो गए. उसके मिडिल ओवर भी पूरी तरह बिखरा हुआ नजर आया. जबकि प्रेरक मांकड़ ने 26 रन और आयुष बडोनी ने 25 रनों की पारी खेली.

वहीं कप्ताल क्रुणाल पांड्या से बड़ी उम्मीदें की वह इस अहम मैच में बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वो भी 9 रन पवेलियन लौट गए. जबकि मार्कस स्टॉयनिस अपना खाता खोलने में नाकाम रहें. लेकिन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. निकोलस पूरन दबाव में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जब पूरन बैटिंग करने आए थे तब LSG 75 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी थी. निकोलस पूरन ने अपनी टीम की वापसी कराई. उन्होंने विपक्षी टीम सामने सम्मानजनक टोटल खड़ा किया. जिसकी वजह लखनऊ ने अंतिम ओवर में यह मैच जीतने में सफल रही.

error: Content is protected !!