<

VIDEO: डेब्यू ओवर में ही अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी कर जीता दिल, कंजूसी से दिए रन, तो खुशी से झूम उठी बहन सारा तेंदुलकर

MI vs KKR: आईपीएल 2023 का 22 वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहा है जहां इस मुकाबले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का IPL डेब्यू का लंबा सूखा समाप्त हो गया है इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग XI में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया.

पहला ओवर रहा बेहद किफायती

सूर्यकुमार ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को न सिर्फ प्लेइंग XI में शामिल दिया बल्कि मुंबई टीम की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए अर्जुन ही आए. बाएं हाथ के 23 वर्षीय के धाकड़ गेंदबाज अर्जुन ने IPL करियर का अपना पहला ओवर be और कोलकाता के बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया. अर्जुन ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए.

बहन सारा हुई खुश

अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को IPL डेब्यू मुकाबले में सपोर्ट करने के लिए सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी वानखेड़े स्टेडियम पहुँची. अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर को पहला ओवर करते देख सारा बहुत ज्यादा खुश नजर आई अर्जुन अपना पहला ओवर शानदार तरीके से डाला और केवल 5 रन दिए थे. IPL जैसी बड़ी लीग में अपना डेब्यू ओवर इतना किफायती फेंकने के बाद अर्जुन जहां बहुत खुश थे वहीं सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी अपने फेंड्स के साथ ताली बजाते हुए उनका हौसला को बढ़ाते हुए नजर आई

error: Content is protected !!