महाराष्ट्र के युवा ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शिवा सिंह को रिमांड मे लेते हुए एक ही ओवर में 7 छक्के लगाकर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए थे। उन्होंने मैच में नाबाद 220 रनों तूफानी पारी खेली थी। अब इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल में असम के खिलाफ अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलते शानदार शतक जड़ दिया है। वह इस मैच मे
बेहतरीन 168 रन बनाकर आउट हो गए । उन्होंने इस मैच में सिर्फ 126 गेंदों में 18 चौके और 6 छक्के लगाए थे ।
ऐसा लगा की जैसे ही उन्होंने यूपी के खिलाफ अपनी पारी को जहां समाप्त किया था वहीं से उन्होंने आज असम के खिलाफ स्टार्ट किया। इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा इस खिलाड़ी ने सिर्फ 88 गेंदों मे अपनी शतक जड़ा , जबकि अर्धशतक पूरा करने के लिए मात्र 56 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने असम टीम के हर गेंदबाज को रिमांड मे लेते हुए जमकर धोया । ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मुकाबले में उन्होंने 159 गेंदों में नाबाद 220 रन की बेहतरीन पारी खेली थी । इस पारी में उन्होंने इस पारी में चौके-छक्के की बरसात कर दी थी
अगर असम के खिलाफ मैच की बात करे तो असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।जैसा कि पिछले मैच में उत्तर प्रदेश ने किया था। महाराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही और राहुल त्रिपाठी केवल 3 रन बनाकर मुख्तार हुसैन की गेंद पर अविनव चौधरी के हाथों कैच थमा बैठे । वहीं सत्यजीत ने पारी की शानदार शुरुआत की, लेकिन सिर्फ 41 रन ही बनाकर आउट हो गए । इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित की शानदार साझेदारी की बदौलत से पारी आगे बढ़ाई और अपनी शतक भी पूरा किया।
बता दे आपको ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में पिछली 9 पारियों में 6 शतक और एक दोहरा शतक जड़ दिया हैं। उनकी इस जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक एक वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन्होंने एक वनडे मैच में 19 रन और T-20 में 135 रन बनाए हैं।
वीडियो
150 by Ruturaj Gaikwad in the semi-final of Vijay Hazare Trophy. He scored 152* runs from 120 balls 🔥#VijayHazareTrophy2022 #VijayHazareTrophy #RuturajGaikwad #MAHvsASM
— Cricket.Social (@_cricketsocial) November 30, 2022