<

WATCH: पहले हार्दिक-शमी फिर राशिद खान ने गले से लिपट बधाई दिया सूर्या का शतक, लेकिन शुभमन गिल ने नहीं दिया कोई भाव

सूर्यकुमार यादव : आईपीएल 2023 (IPL 2023 का 57 वां रोमांचक मुकाबला कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, इस मैच मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 218 रन बनाये थे।

जिसमें सबसे अहम भूमिका मिस्टर 360°से मशहूर सूर्यकुमार यादव का था । सूर्या ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए महज 49 गेंदों मे ही अपना पहला आईपीएल शतक लगाया है शतक के बाद सूर्या को हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने गले लगाकर बधाई दी। लेकिन इस बीच शुभमन गिल ने सूर्या को नजरअंदाज कर दिया ।

सूर्या को शतक के बाद हार्दिक, राशिद के लगे गले, गिल से रहे दूर

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस को 218 रन का टार्गेट दिया हैं। जिसे सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव का रहा उन्हें महज 49 गेंदों मे 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली । और इसी के साथ आईपीएल में अपना शतक भी पूरा किया l शतक के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने सूर्या के गले लगकर उन्हें बधाई देने लगे। यही नहीं बल्कि मोहम्मद शमी भी दौड़कर सूर्या को गले लगाया लेकिन इस बीच शुभमन गिल से सूर्या दूर ही रहे।सोशल मीडिया पर वेदियों जमकर वायरल हो रहा है।

error: Content is protected !!