IND vs NZ: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की रोमांचक सिरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 15 जनवरी यानी कि आज केरला के तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)टीम इंडिया को बेह्तरीन शुरुआत दिलाई. उन दोनों के बीच बेह्तरीन साझेदारी की थी रोहित शर्मा बेह्तरीन लय में नजर आए थे लेकिन वह अपनी अर्धशतक से महज़ 8 रन से चूक गए और चमीका करुणारत्ने के शिकार बने. ऐसे में अब उनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग एलेवन में शामिल करने पर बवाल मचा हुआ था। क्योंकि उनकी वजह से अपने आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को बेंच पर बाहर बैठा करना पड़ा था। हालांकि शुभमन ने भी मिले हुए मौकों को बखूबी तरह से पेश किया है। पहले मुकाबले में उन्होंने बेह्तरीन 70 की धमाकेदार पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे मुकाबले में वह एक बेहतरीन शुरुआत के बाद दुर्भाग्यवश आउट हो गए। लेकिन फिर तीसरे और आखिरी मुकाबले में वापसी करते हुए गिल ने महज 97 गेंदों पर 116 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
🙌🙌💯@ShubmanGill #TeamIndia #INDvSL https://t.co/rLxX3wO2A4 pic.twitter.com/gRQxqIGNNW
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023