<

बड़ी खबर : 13 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ यश चावडे ने मचाया तूफान …. 81 चौके-18 गगनचुम्बी छक्के, 40 ओवर के मैच में खेली 508 रनों की महा रिकार्ड पारी

‘मौजूदा समय मे भारत में क्रिकेट का लाजवाब क्रेज है, जिसके चलते टीम इंडिया में प्रतिभाशाली खिलाड़ी कमी नहीं है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के एक 13 वर्षीय बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में ऐसी तूफानी बल्लेबाज़ी कि है, जिसे देखकर क्रिकेट जगत में हडकंप मचा दिया है । मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के 13 वर्षीय के बल्लेबाज यश चावडे ने महज 40 ओवर के मैच में 508 रन की नाबाद पारी खेली है। जो अपने आप में एक महा रिकॉर्ड हैं

40 ओवर में 714 रन का स्कोर

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में सिद्धेश्वर विद्यालय और सरस्वती विद्यालय के बीच 40-40 ओवर का मुकाबला खेला गया, जिसमें सरस्वती विद्यालय ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 ओवरों में 714 रन रन बनाए , जिसमें टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यश चावडे ने अकेले ही 508 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी रनों का पीछा करने उतरी सिद्धेश्वर विद्यालय की केवल 5 ओवर में 9 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई, और सरस्वती विद्यालय ने यह मुकाबला 705 रनों से अपने नाम किया

यश ने खेली 508 रनों की ताबड़तोड़ पारी

यश चावडे ने बेह्तरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए महज 178 गेंदों पर 81 चौके और 18 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 508 रनों की लाजवाब पारी खेली , जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए । इस पारी के बाद यश इंडिया के ऐसे पहले ओपनर बल्लेबाज बन चुके हैं, जिसने इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में 500 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है। इस लिहाजा पर सबसे महारिकार्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के पास है जिन्होंने 553 रनों की पारी खेली थी।

इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है बड़ी पारी का रिकॉर्ड

बता दें कि यश चावडे से पहले केवल इस तरह बल्लेबाज़ी की है , जिसमें प्रणव धनवड़े नाबाद 1009 रन बनाए है , प्रियांशु मोलिया ने 556 बनाए है , तो वहीं टीम इंडिया में जगह बना चुके बेह्तरीन ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाए है डाडी हावेवाला 515 रन और जिसके बाद अब यश चावडे का नाम आता है जिसने घेरलू क्रिकेट मे 508 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।

यश के नाम बड़ा रिकॉर्ड

खास बात यह है कि इन बल्लेबाजों ने एक दिन से ज्यादा के मैच में इतने रन बनाए थे, लेकिन यश चावडे ने महज एक ही दिन के मैच में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

error: Content is protected !!