<

GT vs CSK : गुजरात के खिलाफ 20 लाख के खिलाड़ी के लिए अंपायर से भिड़ गए धोनी , जानबूझकर इस वजह से रुकवा दिया मैच, VIDEO हुआ वायरल

IPL 2023 का 71मुकाबला का पहला प्लेऑफ मैच कल 23 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, मुकाबले को जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा , यह मुकाबला समाप्त होने के बाद गुजरात की पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कप्तान धोनी अंपायर के साथ बहसबाजी करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा…

अंपायर के साथ बहसबाजी करते नजर आए एमएस धोनी

दरअसल, ये घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 15वें ओवर में हुआ था, जब चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गेंदबाज मथिश पाथिराना कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जा चुके थे । जब वह वापिस आए तो धोनी उनसे गेंदबाजी करवाना चाहते थे । लेकिन नियम के अनुसार बाहर गया हुआ खिलाड़ी तुरंत गेंदबाजी नहीं कर सकता । उन्हें कम से कम दो ओवर फील्डिंग करेंगे तभी जाकर वों गेंदबाजी कर सकते हैं, ऐसे में धोनी अंपायर के साथ बहसबाजी करते दिखाई दिये हालांकि, पाथिराना को अंपायर ने गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी।

एमएस धोनी की टीम की हुई जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये थे इस जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन पर पूरी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई, और 15 रन करारी हार का मुँह देखना पड़ा। वहीं, इस शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल में प्रवेश कर गई ।

error: Content is protected !!