भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज आकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के गंवाये 306 रन बनाए है। भारतीय टीम की ओर से कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं बात करे तो संजू सैमसन और वॉशिगंटन सुंदर ने ने भी शानदार पारी की भूमिका निभाई भारतीय टीम के जबरदस्त फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। एक बार फिर ऋषभ पंत ने टीम और फैंस को निराश किया।बता दें, ऋषभ पंत 23 गेंद का सामना करते हुए 15 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन पधार दिय ।
Amount of hate Rishabh Pant gets on Twitter is unreal: Aakash Chopra https://t.co/3sFFZv0qIB
-via @inshorts he has become physically unfit, young bright guys but lazy and zero focus – may cost his carreir— Bala A Kumar (@balaakumar) November 25, 2022
ऋषभ पंत की खराब बल्लेबाज़ी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का व्हाइट-बॉल क्रिकेट में परफार्म बेहद खराब है। इसके पहले T20 सिरीज मे अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन आज भी पहले वनडे में कीवी टीम के खिलाफ उनका शुरुआत बेहद खराब रही । ऐसे में फैन्स और एक्सपर्ट्स अब ऋषभ पंत को हर बार मौका देने पर अपना सब्र खो रहे हैं। जिस वज़ह सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करते हुए फैंस सवाल करने लगे है “कितने मौके और?”
The amount of hate Rishabh Pant gets on this platform is unreal… 🤷♂️
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 25, 2022
वहीं फैंस अब संजू सैमसन को अधिक से अधिक मौके देने की मांग कर रहे हैं। दरसल सैमसन ने इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर के साथ साझेदारी करके 77 गेंद पर 94 रन की पार्टनरशिप की। संजू सैमसन ने 38 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट गए
Rishabh Pant fails
Meanwhile Sanju in dressing room:pic.twitter.com/yPWcn54qua— Kushagra (@4kushagra5) November 25, 2022
How many opportunities to give Rishabh Pant?
Why Sanju Samsan is not selected for upcoming Cricket match?
Can @BCCI clear the internal politics?
Which types of canabis smoking bcci selectors?@BCCI
Why such talents are sitting on bench?— Rishi Nishad (@Ricnsd) November 25, 2022