<

IND vs NZ : ऋषभ पंत एक बार फिर तीसरे T20 सिरीज में कीवी के खिलाफ सस्ते मे आउट हो गए, आग बबूला हुए फैंस

IND vs NZ :आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचो की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है कीवी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रन बनाए हैं. डेवाॅन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतक लगाया. वहीं अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए . 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम यह मैच जीतकर सीरीज को हासिल करना चाहेगी .

बता दे एक बार फिर इस मुकाबले मे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच सस्ते मे आउट होकर पवेलियन पधार दिए और उनका परफार्म बेहद ही खराब रहा है उन्होंने इस मुकाबले में 5 गेंदों मे सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए . वहीं दूसरे टी20 में उन्होंने 6 रन बनाए थे.

दरअसल ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं वहीं संजू सैमसन को सीरीज में खेलने का मौका नहीं दिया गया है 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2022 में 25 टी20 इंटरनेशनल में केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं . ऐसे में यू उनके औसत प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप में 2 मैच में खेलने के लिए मौका मिला था.

इस दौरान वे 3 और 6 ही रन बना सके थे. पंत ने इस साल 21 की औसत की मदद से 364 रन बनाए. और उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा. उन्होंने नाबाद 52 रन की सबसे अहम पारी खेली. दूसरी ओर बात करे ईशान किशन ने 2022 में 16 मैच में 30 की औसत की मदद से 476 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक जड़ा है. और उनका स्ट्राइक रेट 128 का है. ईशान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 36 जबकि तीसरे मैच में 10 रन बनाए.

error: Content is protected !!