<

INDW vs AUSW: हरमनप्रीत की एक छोटी गलती की वजह से 7 रन से हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 की बढ़त अजेय के साथ सीरीज किया कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था . इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्टेलिया महिला टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गवांकर 188 रन लक्ष्य भारत को दिया .इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब उतरी तो भारतीय टीम 7 रन से यह मुकाबला हार गई. इसी जीत साथ – साथ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने सिरीज में 3-1 से बढ़त बनाकर सीरीज पर किया कब्जा

पेरी का अर्धशतक, गार्डनर-हैरिस की तूफानी पारी, बोर्ड पर लगे 188 रन

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने (INDW vs AUSW) जब बल्लेबाजी करने उतरी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और एलिसा हीली टीम को शानदार शुरुआत नहीं हुई . इस मैच बेथ मूनी (2रन) बनाकर भारतीय गेंदबाज दीप्ती शर्मा के हाथो आउट हो गई तो वहीं कप्तान एलिसा हीली ने (30 रन) बनाए थे , तालिया मैक्ग्रा महज (9 रन) बनाकर आउट हो गई

मिडिल आर्डर मे ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की तरफ से ऐशली गार्डनर (42 रन) और एलीस पेरी (72 रन*) की शानदार पारी खेली, इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के बाद ग्रेस हैरिस (27 रन*) की तूफानी पारी ने ऑस्टेलियाई महिला टीम ने 188 रनों का विशाल स्कोर भारत के सामने रखा

हरमनप्रीत-मंधाना की शानदार पारी, ऋचा अकेले लड़ी, 7 रन से हारी टीम इंडिया

इस लक्ष्य पीछा करने के लिए जब भारतीय महिला टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो स्मिर्ति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच शानदार शुरुआत नहीं हुई, मंधाना (16 रन) बनाकर आउट हो गई इसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन जेमिमाह (8 रन) और शेफाली (20 रन) बनाकर आउट हो गई

अब सब की जीत की उम्मीदें कप्तान हरमनप्रीत कौर पर टिकी थीं. उन्होंने क्रीज पर आते ही खतरनाक अंदाज के साथ खेलना शुरू कर दिया लेकिन जल्दबाजी वह अपना विकेट गवां बैठीं, हरमनप्रीत 30 गेंदें में 46 रन की अहम पारी खेली,

ऋचा घोष और देविका भारत को जीत की दहलीज पर पहुचाने की कोशिश की लेकिन देविका (32 रन) बनाकर आउट गई, ऋचा घोष भारत की जीत जीत दिलाने की लिय अंतिम ओवर तक जिह-  जान से लड़ी . लेकिन भारत को जीत नहीं दिला पाई और भारत 7 रन से यह मुकाबला हार गया

error: Content is protected !!