<

केन विलियमसन ने अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी को दिया अलविदा , यह दिग्गज खिलाड़ी बना न्यूजीलैंड का नया कप्तान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट की कप्तानी का छोड़ने का किया फैसला किया है।विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड की टीम की कमान सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है हालांकि विलियमसन T20 और वनडे फार्मेट के नियमित कप्तान रहेंगे

विलियमसन ने कहा ,‘‘ कप्तानी से मैदान के अंदर और बाहर बहुत ज्यादा वर्कलोड रहता है मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी की यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है टेस्ट क्रिकेट एक अलग लेबल का क्रिकेट है ऐसे में मुझे लगता है कि कैरियर के इस मुकाम पर यही सही समय है फैसला लेने का इस लिय मैं टेस्ट की कप्तानी छोड़ दूँगा, क्योंकि अगले दो साल में दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट होने वाले हैं इसी को ध्यान में रखते हुए अब सिर्फ T20 और वनडे की कप्तानी पर ही फोकस करेंगे

विलियमसन ने बनाया था न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियन

केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के सबसे सफ़ल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. दरअसल, केन विलियमसन कप्तानी में ही न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपनी टीम को दुलाई थी वहीं उनके कप्तानी के रिकॉर्ड पर बात करे तो विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए अब तक 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं है. जिसमें उन्होंने 22 बार टीम को जीत दिलाई और 8 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

टिम साउदी बने नए टेस्ट कप्तान

केन विलियमसन के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी और तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम साउदी पाकिस्तान दौरे पर होने वाले एकदिवसीय टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं टीम के उपकप्तानी की जिम्मेदार जिम्मा टॉम लैथम संभालते हुए नजर आयेंगे . आपको जानकारी के मुताबिक बता दें कि टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम के 31वें टेस्ट कप्तान बने हैं. इससे पहले उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

error: Content is protected !!