<

PAK vs AFG: पाकिस्तान को घुटनों पर लाया अफगानिस्तान, 6 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, पड़ोसियों पर दर्ज की पहली जीत

(PAK vs AFG) : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सिरीज खेला गया . जहा अफगानिस्तान ने पहले दो मुकाबले को पाकिस्तान को हराकर सिरीज जीतकर इतिहास रच दिया . वहीं, श्रंखला का तीसरा मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी .

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शादाब खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान नियमित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बना पाई थी . जवाब में, राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम सिर्फ में 116 रन पूरी टीम सिमट गई. और पाकिस्तान 66 रन से मुकाबला जीत लिया. वहीं, अफगानिस्तान ने 2-1 से सीरीज अपने नाम के साथ- साथ पाकिस्तान के विरुद्ध यह पहली टी20 सीरीज जीत थी .

PAK vs AFG: अयूब-इफ्तिखार ने बल्लेबाजी में बचाई पाकिस्तान की लाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, वहीं तीसरे मुकाबले (PAK vs AFG 3rd ODI) के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद हरिस 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनके सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 49 रन बनाकर पवेलियन पधार दिए . वहीं, मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बैटर इफ्तिखार अहमद ने टीम को जीतने का जिम्मा अपनी कंधों पर लिया, इफ्तिखार ने 25 गेंदों में 31 रन बनाये . कप्तान शादाब खान ने 28 रन बनाये . अफगानिस्तान टीम की तरफ म सबसे ज्यादा 2 विकेट मुजीब उर रहमान ने हासिल किये। .

PAK vs AFG: 116 रन सिमट गई अफगानिस्तान

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं हो पाई, टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रहमनउल्लाह गुरबाज 18 रन पर आउट हो गये . वही मोहम्मद नबी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 17 रन की छोटी पारी खेलकर जल्दबाजी के चलते अपना विकेट खो दिये .

नबी के विकेट गिर जाने के बाद पूरी जिम्मेदारी राशिद खान के कंधों पर आया . लेकिन कप्तान राशिद खान सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गये . हालांकि, अफगानिस्तान के पास सीरीज में क्लीन स्वीप करने चांस था मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 116 रन पर रोक दिया . पाकिस्तान की तरफ से ईशानउल्लाह और शादाब खान ने 3-3 विकेट हासिल किये .

error: Content is protected !!