<

रेणुका ठाकुर के गेंद की रफ्तार ने आयरलैंड के स्टैम्प उखाड़े और 3 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां

INDW vs IREW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं। जिन टीमों के खिलाफ वह खेल रही है, उनकी कमर तोड़कर वह पहले ही टी20 विश्व कप 2023 में काफी परेशानी खड़ी कर चुकी है। आयरलैंड के खिलाफ उसने फिर वही किया।

जब भारत सेमीफाइनल में खेल रहा था, तब रेणुका ने क्लीन बॉल फेंककर भारत को सफलता दिलाई। उनकी गेंदबाजी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Renuka Thakur ने पहले ही ओवर में ही बरपाया कहर

रेणुका ठाकुर टीम इंडिया की तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने पहले ही ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर आयरलैंड को बड़ी चुनौती दे दी थी. आयरलैंड ने जल्दी ही पहला विकेट गंवा दिया और अगली गेंद पर रेणुका ने उन्हें एक रन नहीं दिया। इससे आयरलैंड के बल्लेबाज द्वारा 5वीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास काफी जोखिम भरा हो गया।

लेकिन वह ठाकुर (Renuka Thakur) की तेज रफ्तार की गेंद से बल्ले का संपर्क नहीं आ सका और गेंद सीधा स्टंप में जाकर लगी। स्पीड इतनी तेज थी कि गेंद विकेट पर लगते ही ऑफ स्टंप लगभग 3 मीटर दूर जाकर गिरा, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

error: Content is protected !!