<

बांग्लादेशी 3 दिवसीय वनडे के लिए BCCI ने बनायी नई टीम, रवींद्र जडेजा और यश दयाल को किया बाहर

न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया टी 20 के बाद अब 3 दिवसीय वनडे मैच को खेलेगी। इसी तरह टीम इंडिया आगामी दिसंबर महीने में बंग्लादेश के साथ 3 दिवसीय वनडे मैच को खेलेगा। ऑल इंडिया सेलेक्शन बोर्ड ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सीरीज से यश दयाल और रवींद्र जडेजा के स्थान पर तेज गेंदबाज हरफनमौला शाहबाज और कुलदीप सेन को जगह दिया है। क्योंकि दयाल और रवींद्र जडेजा अपने चोट के चलते टीम से बाहर है। दयाल अपनी कमर की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं जडेजा अपने घुटने के दर्द से।और अभी दोनों बीसीसीआई मेडिकल टीम की की देख रेख में हैं।

न्यूजीलैंड के आक लैंड में शुरू हो रहे 3 दिवसीय वनडे सीरीज को 25 नवंबर यानी कल खेला जाना है। इस श्रृंखला में तेज गेंदबाज कुलदीप और शाहबाज़ को सामिल किया गया है। इसी मैच के बाद दोनों को बांग्लादेश में होने वाले सीरीज में भी अपना प्रदर्शन दिखायेंगे।

न्यूज़ीलैंड में प्लेइंग टीम कुछ इस तरह है। 

सूर्य कुमार, कप्तान शिखर धवन, उप कप्तान ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक।

3 दिवसीय वनडे बांग्लादेश

शिखर धवन, रोहित शर्मा, उप कप्तान के एल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

error: Content is protected !!